December 23, 2024

कोरबा : CISF के 18 जवानों व तहसीलदार सहित आज 53 नए पॉजीटिव

कोरबा 04 सितंबर। कोरबा जिले में कोरोना के 53 नए पॉजीटिव मामले शुक्रवार को देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सामने आए हैं। नए संक्रमितों में 13 महिला व 40 पुरूष शामिल हैं। कोरबा तहसीलदार, उनकी धर्मपत्नी एवं 3 व 9 वर्षीय पुत्रियों के अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय के एक कर्मी का वन विकास निगम में कार्यरत पुत्र भी पॉजीटिव आया है। तहसील पोड़ी के 6 कर्मचारी, पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम दफ्तर के 4 कर्मचारियों सहित सीआईएसएफ कुसमुंडा के 18 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इनके अलावा कटघोरा के वार्ड क्र. 10 से 70 वर्षीय वृद्ध सहित कटघोरा व पुरानी बस्ती क्षेत्र से कुल 4, जैलगांव स्थित माता सिद्धि कालोनी से 6 वर्ष की बालिका सहित 3 महिलाएं, बजरंग चौक बुधवारी से 1 महिला, राज्य परिवहन निगम कालोनी, सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी, जयप्रकाश कालोनी, आजाद नगर बालको, न्यू रिस्दा भदरापारा, एसईसीएल कोरबा हास्पिटल से एक महिला, दर्री जयभगवान गली, तालापार पाली व दीपका से भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एवं एंटी जेन लैब कोरबा व कटघोरा से इन सभी की रिपोर्ट जारी हुई है। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। सभी संक्रमितों को स्याहीमुड़ी सीपेट व कोरबा स्थित कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

Spread the word