December 23, 2024

साई सेवा समिति रामसागरपारा ने निकाली साई पालकी यात्रा

कोरबा। मिशन रोड कोरबा में रविवार को साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग शामिल हुए।

यात्रा के समापन के बाद भोग भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब हो कि साई सेवा समिति रामसागरपारा कोरबा की ओर से प्रतिवर्ष यह पालकी यात्रा निकाली जाती है। पालकी यात्रा को 11 साल हो गए हैं।

Spread the word