December 23, 2024

कुसमुंडा परियोजना में फिर हुआ हादसा, वाहन में लगी आग

0 चालक ने कूदकर बचाई जान
कोरबा।
एसईसीएल कुसमुंडा में नियोजित गोदावरी कंपनी के एक वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन के चालक ने किसी तरह वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई है। आग लगने की घटना के बाद से अन्य वाहनों के चालको में दहशत व्याप्त है ।
सूत्रों की मानें तो एसईसीएल कुसमुंडा में गोदावरी कंपनी मिट्टी निकलने का काम कर रही है। इसके लिए उनके अनेक वाहन लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की अलसुबह लगभग चार बजे वाहन का चालक अपने वाहन से मिट्टी लेने जा रहा था। इसी दौरान वाहन के अगले हिस्से में आग लग गई। जैसे ही वाहन से धुआं उठता चालक ने देखा तो वह वाहन से कूद गया और देखते ही देखते वाहन आग की लपटों में घिर गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उसको काबू पाने कोई सामने नहीं आ सका। बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना खदान में होती आ रही है। इसका कारण गाड़ियों का उचित मेंटेंनेस का अभाव है। ऐसे गाड़ियों से कोयला खदान से मिट्टी निकालने का काम लिया जा रहा है। घटना शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। फिलहाल घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई है, लेकिन देखने वाली बात है कि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने कंपनी क्या कदम उठाती है।

Spread the word