December 23, 2024

सीएसआर मद से 3.58 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी 4.5 किमी सड़क

कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा नेहरू नगर-बतारी पहुंचमार्ग सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ भूमिपूजन के साथ किया गया। उक्त सड़क निर्माण कार्य एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के सीएसआर मद अंतर्गत 3.58 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया जाएगा। 4.5 किमीं लंबी सड़क मार्ग से मुख्यत: पांच गांव बतारी, नेहरू नगर, फुलझर, देवगांव एवं रंजना के लगभग 5500 लोग लाभान्वित होंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अथिति लता कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, सरपंच ग्राम बतारी एवं फुलझर, डॉ. सुरेश चौधरी नोडल ऑफिसर (सीएसआर) एसईसीएल गेवरा क्षेत्र, वी.के. अग्रवाल सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर (सिविल) गेवरा क्षेत्र एवं नेहरू नगर-बतारी के लोग उपस्थित रहे।

Spread the word