November 7, 2024

बजट अपेक्षाओं के कसौटी के अनुरूप नहीं, निराशाजनक है : दीपेश मिश्रा

कोरबा। एटक नेता दीपेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश का बजट अपेक्षाओं के कसौटी के अनुरूप नहीं है। ऐसा लगता है यह पूरी तरह सामने लोकसभा चुनाव को सामने रखकर बनाया गया है। इसी तरह सरकार ने बजट में यह दावा किया है कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएंगे, जो मात्र ख्याली पुलाव है। इसके साथ ही बजट में यह भी कहा गया है कि राज्य का जीडीपी वर्तमान में जो 5 लाख करोड़ है वह अगले 5 साल मे 10 लाख करोड़ ले जाने का सिर्फ लक्ष्य बनाया है। वास्तव में यह हो पाएगा कि नहीं उसमें संदेह है।
इसी तरह युवा बेरोजगारों के रोजगार सृजन के कोई उपाय बजट में नहीं है, वहीं असंगठित मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि प्रदेश के समस्त जिलों मे सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली कोरबा जिले का बजट में पूरी तरह उपेक्षा किया गया है। कुल मिलाकर प्रदेश का बजट निराशाजनक है।

Spread the word