December 23, 2024

कोयलांचल प्रेस क्लब दीपका ने संगठन को मजबूत बनाए रखने बनाई रणनीति

कोरबा (गेवरा/दीपका)। जिले के दीपका में कोयलांचल प्रेस क्लब की समान्य सभा की प्रथम बैठक 8 फरवरी को हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और आने वाले समय में क्लब के क्षेत्रीय इकाई गठित करने को लेकर सुझाव भी दिए। बैठक में प्रेस क्लब संगठन को सुचारू रूप से चलाने एवं इसे मजबूत बनाए रखने के लिए उपस्थित पत्रकारों ने रणनीति बनाई। सभी एक मत होकर पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने अपनी सहमति जताई और कहा कि यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। सभी सदस्यों को दृढ़ संकल्पित होकर पूरे ईमानदारी से काम करना है।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुशील तिवारी, शाजी थॉमस, रामकुमार कंवर, उत्तम दुबे, नितेश शर्मा, विशाल अग्रवाल, सुजीत सिंह, जिशान खान, गजेंद्र सिंह राजपूत, गोयल कंवर, नरेंद्र लहरे, विष्णु प्रसाद द्विवेदी, सद्दाम हुसैन उपस्थित थे।

Spread the word