January 13, 2025

सृष्टि इंस्टिट्यूट ने जीती अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

कोरबा। सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस एंड रिसर्च सेंटर कोरबा में अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 फरवरी शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रेसिडेंट देवेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य विनीत रूऐल कुमार, उप प्राचार्य प्रतीक चान्दु, प्रंबधक गणेश शर्मा, खेल प्रशिक्षक बी.एल. रॉय तथा राहिल कृष्णन्न एवं समस्त महाविद्यालय के शिक्षकों का योगदान रहा।
अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा जिले के चार नर्सिंग महाविद्यालयों ने भाग लिए। ऑरियेंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग तथा सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस एंड रिसर्च सेंटर कोरबा के बीच फाइनल मैच खेला गया। सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस एंड रिसर्च सेंटर कोरबा महाविद्यालय विजेता रही। उपविजेता ऑरियेंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग रही। प्रतियोगिता में सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस एंड रिसर्च सेंटर कोरबा की बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी अंजुलता को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों को मेडल से सम्मानित किया गया।

Spread the word