December 23, 2024

शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव

विनोद उपाध्याय
हरदीबाजार। शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर विशिष्ट अतिथि अनुसुईया कंवर, सरपंच व मीरा रामशरण कंवर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शास्त्री शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष दयाराम कंवर ने किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदन राठौर, विजय जायसवाल, युवराज सिंह कंवर भी अतिथि बतौर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने रंग-रंग कार्यक्रम के साथ-साथ भाषण, कविता एवं नृत्य डांस की प्रस्तुति दी।

बच्चों को पालकगण व अतिथियों ने सप्रेम भेंट किया। वहीं कक्षा नवमी, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं में प्रथम द्वितीय व तृतीय आए बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य पद्मिनी रात्रे, प्रधान पाठक आरपी साहू, जीपी श्रीवास, गजानंद यादव, सीएल कुर्रे, विजय साहू, एसएल कुंभकार, मनोज कर्ष, डीके कुर्रे, एस भूपेंद्र, उर्मिला कंवर, आशा पटेल, ज्योति श्रीवास सहित स्कूल के शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा।

Spread the word