December 23, 2024

रेकी के प्राथमिक शाला में मनाया गया वार्षिक उत्सव

विनोद उपाध्याय
0 मुख्य अतिथि रहे सभापति मुकेश जायसवाल
हरदीबाजार। ग्राम रेकी के प्राथमिक शाला में धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेकी के जनपद सदस्य सभापति मुकेश जायसवाल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि कृष्णा पटेल, फिरतू राम पटेल उपस्थित रहे। बच्चो के कार्यक्रम को देख उपस्थित नागरिक काफी उत्साहित रहे। जहां छोटे-बड़े बच्चों ने सांकृतिक ड्रांस, भाषण में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कहा कि ग्राम रेकी के स्कूलों में जो भी विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय आएगा उनको इनाम दिया जायेगा। ग्राम पंचायत रेकी के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को इनाम का प्रावधान रखा गया है। संकुल एवं पाली विकासखंड में हमेशा शिक्षा के क्षेत्र मेंं नाम रोशन होता रहा है। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य खलखो, उमा दिव्या, किशोर दिव्या, शंकर पटेल, चितराम पटेल, सतानंद यादव, तीजराम गोड, अरविंद पटेल सहित पंचगंण ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word