December 23, 2024

कोरोना से जिले में एक और मौत..आर पी नगर निवासी बुजुर्ग का निधन

कोरबा।आर॰पी॰ नगर निहारिका निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग की क़ोरोना से हुई मौत, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, लिवर की बीमारी के साथ बुजुर्ग की बाई पास सर्जरी भी हो चुकी थी,
क़ोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें तीन दिन पहले कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुजुर्ग का बड़ा बेटा क़ोरोना संक्रमित मिला था जिसका इलाज कोविड अस्पताल कोरबा में किया गया और वह स्वस्थ होकर घर जा चुका है।
बाद में टेस्ट करने पर परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित निकले थे जिनमे बुजुर्ग की पत्नी, छोटे बेटे और बहु का इलाज जारी है। कोरबा ज़िले में इसे मिलाकर अब तक सात लोगों की मौत क़ोरोना संक्रमण से हो चुकी है। ज़िले में अब तक 939 क़ोरोना संक्रमित मिले है जिसमें से कोविड अस्पताल में इलाज के बाद 601 मरीज़ ठीक हो चुके है। वर्तमान में ज़िले में क़ोरोना के 332 एक्टिव मरीज़ है।

Spread the word