पहले कब्जा करने में रहे असफल अब फिर कर रहे प्रयास
0जेंजरा के ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत
कोरबा। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम जेंजरा की सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला सामने आया है। इस मामले में जेंजरा के निवासिओं ने कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसमें जमीन को खाली कराने की मांग की गई है।
एसडीएम से हुई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि जेंजरा में जिस स्थान पर जमीन कब्जा किया जा रहा है वह सरकारी जमीन है। कब्जाधारी पट्टा होना बताकर जमीन की घेराबंदी कर रहा है। गांव वालों का आरोप है कि जो व्यक्ति घेराबंदी कर रहा है व उस गांव में कभी नहीं रहा और न ही वह इस जमीन पर कभी काबिज हुआ। गांव वालों ने आरोप लगाया कि कुछ रसूखदार लोगों के साथ मिलकर कब्जाधारी अपनी दबंगई दिखा रहा है और एक एकड़ से अधिक जमीन को घेर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 साल पहले भी इस जमीन को कुछ लोगों ने घेरने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए। वर्तमान में इस जमीन पर विद्यालय बनाया गया है और बाजू की जमीन खाली पड़ी है। इसे खेल मैदान के लिए आरक्षित रखा गया था इस पर भी कब्जाधारियों की नजर है।