December 24, 2024

5 लाख क्विंटल से अधिक धान पर बेमौसम बारिश से भीगने का खतरा

कोरबा। जिले में धान का उठाव अपेक्षित गति से नहीं होने के कारण उपार्जन समितियों की चिंता बढ़ गई है। मौसम में बदलाव की मार से पहले धान के सूखने का जहां खतरा मंडराता रहा, वहीं अब बदले मौसम में बारिश ने परेशान कर दिया है। दोनों ही हालातों में समितियों पर मुसीबत मंडरा रही है और इसकी एकमात्र वजह धान खरीदी के 72 घंटे के भीतर उपार्जन केंद्र से धान का उठाव करने के संबंध में समिति और विपणन संघ के बीच हुए अनुबंध का पालन नहीं होना है।
जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 65 उपार्जन केंद्रों में कुल 5 लाख 16 हजार 712 क्विंटल धान की मात्रा आज भी शेष है। इन 65 उपार्जन समितियों में कुल 28 लाख 67 हजार 331.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई। इसके विरुद्ध 23 लाख 50 हजार 619.60 क्विंटल धान का उठाव हो पाया है और 5 लाख 16 हजार 712 क्विंटल धान अब भी उपार्जन केंद्रों में उठाव की राह ताक रहा है। अधिकांश उपार्जन केंद्रों में धान रखने के लिए ड्रेनेज (पक्का चबूतरा) नहीं बनाया गया है, जिससे धान जमीन पर मौजूद है। हालांकि इसके ऊपर तिरपाल, प्लास्टिक डालकर ढंक दिया गया है किंतु बारिश का पानी सतह पर मौजूद धान को नुकसान पहुंचाएगा। बारिश न हुई तो भी गर्मी में धान सूखने लगेगा। इन दोनों हालातों में नुकसान समितियों को ही उठाना है, जिससे वे चिंतित हैं।
नियमत: डीओ कटने के 10 दिन के भीतर धान का उठाव करने का प्रावधान है और यदि इससे एक दिन भी ज्यादा हुआ तो विपणन विभाग द्वारा संबंधित मिलर पर पेनल्टी का नियम है। दूसरी ओर उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव समय पर नहीं होने से धूप में धान सूखने के कारण उठाव के वक्त उसका वजन कम होने से सूखत की भरपाई समितियों से कराई जाती है, जो समिति पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ होता है। बताया जा रहा है कि 24 जनवरी के बाद से मिलरों को डीओ जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण उपार्जन केंद्रों में धान जाम हो गया है।

Spread the word