December 23, 2024

ट्रेलर की चपेट में आने से ठेका कर्मी की मौत

0 मानिकपुर बाईपास मुख्य मार्ग में हुआ हादसा, ड्यूटी जाने निकला था घर से, आरोपी चालक फरार
कोरबा।
रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश कुसमुंडा के एसईसीएल गेवरा खदान में ठेकेदार के अंडर काम करता था। उसकी ड्यूटी फर्स्ट हाफ में सुबह 6 बजे से लगी हुई थी। वह ड्यूटी के लिए घर से निकला था, जहां मानिकपुर बाइपास मुख्य मार्ग कदमहाखार के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही रापाखर्रा निवासी ओमप्रकाश की मौत हो गई। लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया है। घटना की जांच की जा रही है, परिजनों को बुला लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रेलर के चपेट में लेने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पहिये के नीचे आ गया। इससे बाइक सवार का सिर बुरी तरह से कुचल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Spread the word