July 7, 2024

नलजल महत्पूर्ण योजना पर सदन में गरमाया मुद्दा, विलंब और गुणवत्ता पर उठे सवाल : सभापति मुकेश जयसवाल

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना नलजल योजना के अंतर्गत गांव गांव में टैपनल और पानी टंकी बनाया जा रहा है जिसमें अति विलंब हो रहा है। विभाग ठेकेदार को टेंडर में समय और शासन की योजना को 2025 तक पूरा करने का समयावधि का ध्यान रखने का पालन कराए। इसी तरह पाइप लाइन विस्तार के दौरान सीसी रोड और डामर सड़क को काटा जा रहा है। जेसीबी में काटने के कारण रोड खराब हो रहे हैं। रोड का निर्माण कुछ समय पहले हुआ है। इस प्रकार तत्काल टूटने के कारण लोगों को गांव में आवागामन और चलने में दिक्कत हो रही है।
निर्माण विभाग के सभापति मुकेश जायसवाल को शिकायत मिलने पर तत्काल जनपद पंचायत पाली की बैठक में मुद्दा को उठाया। सदन में सभी सदस्यों ने इसी समस्या को ध्यानाकर्षण करने पर मुद्दा गरमा गया। तब जवाब में पीएचई विभाग के अधिकारी ने सदन में बताया कि जितने सड़क या सीसी रोड या अन्य नुकसान हो रहे हैं उनका विभाग में शिकायत दीजिए, सभी का मरम्मत किया जाएगा। विभाग के द्वारा टेंडर में भी नुकसान होने पर मरम्मत के लिए बजट का प्रावधान रखा गया है और आगामी ग्रीष्मकालीन में पेयजल व्यवस्था हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा। 27 फरवरी को पूरे पाली ब्लॉक में वृहद आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर में शिविर रखा जाएगा, इसकी जानकारी जनपद सीईओ सोनवानी ने देते हुए महतारी वंदना योजना को सफल बनाने में सभी अधिकारी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया। सदन में अन्य विभाग की बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई और अध्यक्ष की अनुमोदन से सभी प्रस्ताव पर मोहर लगने के बाद बैठक समापन की घोषणा की गई। बैठक में जनपद के अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, सभापति श्याम पांडे, संतोषी पाटले, नारायण सिंह, सदस्य अनिल टंडन, नंदनी ध्रुव, ज्योति टेकाम, भवानी राठौर, निलेश यादव, विनोद कुमार, सुधराम सिंह, चंद्रपाल पटेल सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word