केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने मनाया काला दिवस, किसान आंदोलन के समर्थन में किया प्रदर्शन
कोरबा। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मंच ने केंद्रीय स्तर पर बैठक करके किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन करने का निर्णय लिया था। साथ ही उनके द्वारा उठाये गये मांगों पर केंद्रीय सरकार के रूख पर एतराज जताते हुए केंद्रीय श्रम संगठनों ने देश के सभी शहरों मे 23 फरवरी को काला दिवस आयोजन करने का आह्वान किया था। इस क्रम में एटक श्रम संगठन ने कोरबा मानिकपुर चौकी के पास मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर आवागमन को काफी देर तक रोक कर विरोध दर्ज किया।
इस संबंध में एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने कहा कि आज का विरोध प्रदर्शन सिर्फ सांकेतिक था। हम केंद्र सरकार को यह कहना चाहते हैं कि देश भर के किसान संगठन ने जिन मसलों को केंद्र सरकार के समक्ष रखा है उनकी मांगों पर सरकार बातचीत करे और कोई समाधान निकालने का प्रयास करे। इसी के साथ ही मजदूर संगठनों ने भी जिन मांगों को बार-बार उठाया है उनका भी केंद्र सरकार बीच का रास्ता निकाल कर निराकरण करे। उन्होंने अंत में कहा कि किसान संगठन और मजदूर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व से फौरन बात कर कोई हल निकालने का कोशिश करे।