November 21, 2024

गांव से दूर बना तहसील भवन तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

0 तीन साल पहले तहसील घोषित अजगरबहार में नहीं बना भवन
कोरबा।
जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरबहार को शासन ने तीन वर्ष पूर्व नया तहसील घोषित किया था। घोषणा के साथ ही तहसील भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। इसके बाद भी आज तक अजगरबहार में तहसील भवन का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों को इससे परेशानी हो रही है। भवन निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस संबंध में कलेक्टोरेट शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणा लवभूषण प्रताप सिंह, संतराम, जगदीश सिंह, रितेश गुप्ता, कृष्णा दास, गरेशी बाई, उमेंद सिंह, समार साय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत की है। शिकायत पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा तीन वर्ष पूर्व अजगरबहार को नया तहसील घोषित कर तहसील भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। तहसील निर्माण कार्य आज पर्यंत तक शेष है। कार्य अप्रारंभ की स्थिति में है। ग्राम अजगरबहार में तहसील भवन हेतु स्थल चयन किया गया था, जो कि निर्माण कार्य में भूमि उपयुक्त नहीं होने के कारण 50 लाख रुपये का अतिरिक्त व्यय भार बताकर पास के ग्राम माखुरपानी में स्थानांतरित कर स्थल चयन किया गया है। ग्रामवासियों ने अजगरबहार तहसील भवन के लिये अजगरबहार में अन्य स्थल का चयन कर शासन को अवगत कराया था, लेकिन वहां को भी शासन द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया। माखुरपानी के अंतर्गत तहसील भवन निर्माण कार्य को ग्रामवासी अजगरबहार के द्वारा रोक लगाया गया था। विगत 28 फरवरी को तहसीलदार अजगरबहार के द्वारा मीटिंग तहसील क्षेत्र के लोगों को बैठक में जानकारी दी गई कि तहसील कार्यलय का भवन निर्माण कार्य माखुरपानी में किया जायेगा। वहां यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्ति की जाती है। शासकीय कार्य नहीं होने के लिये स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने मांग की है कि अजगरबहार में ही जहां ग्रामीणों ने स्थल चयन किया है वहां भवन का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य नहीं होने पर वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Spread the word