December 23, 2024

बीआरसी अंधरीकछार में हुआ विकासखंड स्तरीय एसएमसी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के मंशानुरूप डीएमसी मनोज कुमार पांडेय के मार्गदर्शन, सहायक संचालक केआर डहरिया के मुख्य आतिथ्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं बीआरसी अनिल कुमार रात्रे के नेतृत्व में 5 मार्च मंगलवार को एसएमसी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे से 36 संकुलों के सीएसी और एक एक सक्रीय एसएमसी सदस्यों को शाला और समुदाय की रिश्ता मजबूत बनाने, विद्यालय को मानवीय और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने, विद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति समुदाय द्वारा कराने, विद्यालय की क्रियाकलापों में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कराने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तरुण सिंह राठौर, सेवन लाल राठौर एवं सम्मे लाल यादव ने प्रभावशाली प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर हरदेव कुर्रे, विनोद शांडेय, सुनील देवांगन, शिक्षक एववं एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Spread the word