September 19, 2024

पशुपालक जागरूकता सह पशु प्रदर्शनी में दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी

0 विधायक प्रेमचंद पटेल ने लाभार्थी किसानों व पशुपालकों को किया टिफिन का वितरण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
पशु चिकित्सालय प्रांगण हरदीबाजार में पशुधन विकास विभाग कोरबा की ओर से पशुपालक जागरूकता सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल रहे। उन्होंने गौ माता की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर, फल खिलाकर एवं भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. मयंक गोस्वामी ने अतिथियों को श्रीफल, शाल व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का आप सभी लाभ लें। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी आप सभी की चिंता करते हैं और अनेक योजनाएं संचालित कर रहे हैं। मोदी की गारंटी साकार होते नजर आ रही है। निश्चित ही पशुपालन कृषि से संबंधित जुड़ी हुई है। पशु की मदद से ही कृषि कार्य संभव हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थी किसानों एवं पशुपालकों को पशुधन विकास विभाग की ओर से विधायक प्रेमचंद पटेल ने श्रीफल गमछा एवं टिफिन का वितरण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों को उपसंचालक डॉ. एस.पी. सिंह ने भी संबोधित करते हुए विभाग की पूरी जानकारी देते हुए सभी योजनाओं का लाभ लेने कहा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली के सभापति मुकेश जयसवाल, जनपद सदस्य हरदीबाजार अनिल टंडन, जनपद सदस्य मुड़ापार भवानी राठौर, सरपंच प्रतिनिधि हरदीबाजार युवराज सिंह कंवर, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री पंकज धुरवा, युवा भाजपा नेता एवं उप सरपंच शिवलाल यादव, भाजपा युवा नेता कमलजीत सिंह, भाजयुमो महामंत्री नरेन्द्र अहीर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर यादव, राजेश राठौर, डॉ. सैयद कलाम, अनामिका अन्नु कंवर, फिरतू यादव, भोलाराम यादव, रामलाल नेटी एवं पशु विभाग से डॉक्टर सह पशु क्षेत्र अधिकारी पी.आर. कुर्रे हरदीबाजार, राजेश्वर सिंह मरावी बोईदा, डॉ. अग्रवाल, डॉ. गुर्जर, डॉ. तंवर, डॉ. सोनी, मनीराम बंजारे ड्रेसर एवं समस्त विकासखंड पाली के अधिकारी-कर्मचारी व गौ सेवक उपस्थित थे।

Spread the word