October 5, 2024

महिला दिवस पर पुलिस की पहल, उपहार में दिए वस्त्र

कोरबा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस ने एक अच्छी पहल की। इस अवसर पर अपने परिवार से दूर आश्रम में आश्रय प्राप्त करने वाले बुजुर्गों के लिए दो पल की खुशी की जुगत की गई। हर दिन अपनों को याद करने वाले इन बुजुर्गों के साथ वक्त बिताकर उन्हें अपनेपन का उपहार तो दिया ही, सेहत का हाल जानने के साथ पुलिस टीम ने वस्त्र और फल प्रदान किया। पुलिस की इस पहल से जहां बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली, बदले में पुलिस ने उनका ढेर सारा आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह खूबसूरत पहल पुलिस थाना कुसमुंडा प्रभारी निरीक्षक मनीष चंद्र नागर, सर्वमंगला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी और उनकी पुलिस टीम की ओर से की गई। उन्होंने प्रशांति वृद्ध आश्रम सर्वमंगला में पहुंचकर वृद्ध माताओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस खास दिवस को ध्यान में रखते हुए वृद्ध आश्रम में महिलाओं का सम्मान भी किया गया। पुलिस टीम ने बुजुर्गों से उनकी सेहत और जरूरतों के बारे में जाना। उनका हाल-चाल पूछा और उन्हें कपड़े, फल और नाश्ता के साथ उपहार भी भेंट किया गया। पुलिस के द्वारा उनसे उनकी समस्याएं और सुझाव के बारे में भी जानकारी ली गई उन्होंने अपना दुख-सुख पुलिस से साझा किया और उनके समस्याओं एवं सुझाव को सुना। पुलिस की ओर से बुजुर्गों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। समस्याओं की यथा संभव और यथाशीघ्र दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा।

Spread the word