November 22, 2024

लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने शिक्षिकाओं का किया सम्मान, कोरोना काल में शिक्षकों का योगदान अनुकरणीय – डॉ. नागेन्द्र शर्मा

कोरबा 5 सितम्बर। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (05 सितम्बर) पर पथर्रीपारा श्रमिक बस्ती में स्थापित सबा रेड रोज स्कूल में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर गुरुवंदना एवं सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात स्कूल संचालिका एवं प्राचार्या लायन नुसरत खान सहित 15 शिक्षिकाओं का सम्मान क्लब पदाधिकारियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह, e- प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़ोन चेयरमैन लायन डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने डॉक्टर राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का एक समर्पित शिक्षक बताया और उपस्थित शिक्षकों को उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कोरोनाकाल की इन विपरीत परिस्थितियों में जो ऑन लाइन पढ़ाई शिक्षकों द्वारा कराई जा रही है उसे उपकारी एवं अनुकरणीय बताते हुये कहा कि शिक्षकों के इस उपकार से उऋण हो पाना सम्भव नही है।अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए क्लब संरक्षिका लायन संगीता सक्सेना ने बताया कि समाज में अगर कोई सबसे अधिक आदर और सम्मान के हकदार हैं तो वह शिक्षक हैं क्योंकि उन्होंने कालांतर से लोगों को सही रास्ते पर चलते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने की शिक्षा दी है। विशिष्ट अतिथि क्लब अध्यक्ष लायन सुशील कुमार श्रीवास्तव जी ने स्कूल प्रबंधन से कम से कम फीस में समाज के वंचित वर्ग तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि क्लब सचिव लायन लड्डन खान ने अपने उद्बोधन में शिक्षक को माता-पिता के समतुल्य बताया और कहा कि शिक्षक का जीवन एक दीपक की तरह होता है जो खुद जलते हुए दूसरों को प्रकाशमान करता रहता है । अंत में आभार प्रदर्शन स्कूल संचालिका लायन नुसरत खान ने किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से संरक्षिका लायन संगीता सक्सेना, जोन चेयर पर्सन लायन डॉ नागेंद्र शर्मा, अध्यक्ष लायन सुशील श्रीवास्तव, सचिव लायन लड्डन खान, कोषाध्यक्ष लायन शांता मंडावे, उपाध्यक्ष लायन मनोज मिश्रा एवं लायन शाहिना खान, बीओडी सदस्य लायन शिव जायसवाल, लायन बृजेश अग्रवाल, लायन गजेंद्र राठौर, लायन सुधीर सक्सेना, लायन ज्योति श्रीवास्तव, लायन आदिल खान एवं विद्यालय की ओर से संजीदा शबनम, एस रूमी, पूनम राठौर, फरहत, एवं डॉली रेस आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान फेस मास्क, और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

Spread the word