December 23, 2024

आयुर्वेद चिकित्सकों ने की नंदघर में पोषण पखवाड़ा पर परिचर्चा

0 बच्चों को कुपोषण और रतौंधी से बचाने की कवायद
कोरबा।
छोटे बच्चों में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पोषण पखवाड़ा मना रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र सहित स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन के साथ ही साथ विटामिन ए और आवश्यक टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान आयुष विभाग भी विशेष अभियान चलाकर बच्चों को कुपोषण और खास तौर पर रतौंधी जैसे बीमारी से बचने की कवायद कर रहा है, जिससे बच्चों के बचपन को सुदृढ़ और पोषणयुक्त बनाया जा सके।
इसी कड़ी में शनिवार को जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. पीके जैन के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्र पोड़ीबहार (नंदघर) में बच्चों का पोषण आयुष के द्वारा विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, डॉ. अबु फैज, जितेन्द्र राठौर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व शिशुओं के अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों में पोषण की कमी को पूरा करने किस तरह की दिनचर्या होनी चाहिए। पोषण युक्त भोजन के साथ ही बढ़ते हुए बच्चों की देखभाल से संबंधी सुझाव बच्चों के अभिभावकों को बताई गई।

Spread the word