December 23, 2024

बिजली की मुख्य लाइनों की मैपिंग का काम प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट ने किया शुरू

कोरबा। बिजली कंपनी की प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट ने बिजली की मुख्य लाइनों की मैपिंग का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पूर्व में सर्वे कराया गया था। यह काम पूरा होने के बाद हर लाइन का ऑनलाइन रिकॉर्ड मिल सकेगा। अभी नई लाइनों से इसकी शुरुआत की गई है। बाद में पुरानी लाइनों की मैपिंग कराने का भी सर्वे कार्य कराया जाएगा।
बिजली आपूर्ति व्यस्था में सुधार को लेकर केंद्र की आरडीएसएस (रिवैम्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) से अनेक काम कराया जाना है। पहले चरण में योजना से बिजली चोरी रोकने खुले तार को केबलिंग, कृषि पंपों के लिए अलग फीडर देने, लाइन छोटी करने सर्वे के बाद अब काम शुरू करा दिया है। साथ ही बिजली की मुख्य लाइनों की मैपिंग का काम भी चालू हो गया है। बिजली की मुख्य लाइन कहां से कहां तक खींची गई है, कितने उपभोक्ता रजिस्टर्ड है, साथ ही इन उपभोक्ताओं की बिजली खपत कितनी है, यह सारी जानकारी ऑनलाइन मैपिंग से मिल जाएगी। साथ ही बिजली लाइनों की निगरानी के लिए भी मददगार साबित होगी। बिजली कंपनी प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के ईई अभिमन्यु कश्यप ने बताया कि सर्वे के बाद बिजली की मुख्य लाइनों की ऑनलाइन मैपिंग का काम शुरू करा दिया गया है। साथ ही आरडीएसएस स्कीम के पहले चरण में कृषि पंपों को अलग फीडर देने समेत अन्य कार्य के सर्वे के बाद काम शुरू करा दिया गया है।

Spread the word