December 23, 2024

कोरबा में देर रात 33 नए कोरोना संक्रमित मिले, 1 वर्ष की बालिका भी संक्रमित

कोरबा में देर रात फिर 33 नए मरीजों की पहचान की गई है इनमें एक साल, 12 साल, 13 साल की बच्ची सहित 4 बटालियन के जवान शामिल है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देर रात मिले मरीजों में 25 पुरुष व 8 महिला मरीज है। कल बांगो बटालियन के 4 जवान संक्रमित मिले है। छुरी नगर पंचायत के वार्ड 2 से एक वर्ष की बच्ची सहित 4 मरीज, बालको से 5, जेपी कॉलोनी और ग्राम गोढ़ी से 2, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, बुधवारी बाजार, काशी नगर,एमपी नगर,एसईसीएल मानिकपुर,पावर सिटी जमनीपाली, बरबसपुर, पताड़ी लैंको,ओमपुर रजगामार, कुदुरमल, डिंगापुर, ग्राम कुदमुरा,ग्राम कतबितला,अगारखार दर्री,डोंगदरह से एक- एक मरीजो की पहचान हुई है।

Spread the word