October 5, 2024

पुलिस लाइन के ग्राउंड में फन फैलाए बैठा था नाग, दहशत में रहे लोग

0 सर्प मित्र जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू
कोरबा।
जिले के पुलिस लाइन में लोगों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीते शाम को एक 5 फीट का जहरीला नाग पहुंच गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में टहल रहे थे और बच्चे खेल रहे थे। तभी कहीं से अचानक लोगों के बीच सांप आ गया। समय रहते ही लोगों की उस पर नजर पड़ गई और लोग सतर्क हो गए। साथ ही खेल रहे बच्चों को एक तरफ कर लिया गया।
आरक्षक प्रेमप्रकाश धिरही ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में सांप निकलने की जानकारी दी और सर्प मित्र जितेंद्र सारथी का नंबर लेकर उनको अवगत कराया। सूचना प्राप्त होते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने मौका स्थल पहुंच कर लोगों के साथ बच्चों को दूर किया फिर परेड ग्राउंड के बीच फन फैलाए बैठे नाग का रेस्क्यू किया गया। सांप को डिब्बे में बंद किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया ग्राउंड में पर्याप्त रोशनी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया नहीं तो बड़ी संख्या में ग्राउंड में बच्चे खेल रहे थे। अगर किसी का पैर पड़ गया होता तो हादसा हो सकता था। साथ ही जितेंद्र सारथी ने और कुछ जगह भी पर्याप्त रोशनी लगवाने को कहा। जब भी सांप निकले हेल्प लाइन नंबर पर सूचना देने के लिए अपील की।

Spread the word