श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन ने सर्वमंगला चौक पर शुरू किया भूख हड़ताल
कोरबा। ग्रामीण जहां रोजगार, पुनर्वास व बसाहट सहित ठेका कंपनी के शोषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी ओर श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन द्वारा धूल, भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध, पानी छिडक़ाव सहित अन्य मांगों को लेकर सर्वमंगला चौक में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दिया है।
इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या निदान की मांग की थी। मगर प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया। जिसमें कहा गया है कि पिछले एक वर्ष से कुसमुंडा क्षेत्र की जनता धूल, डस्ट से परेशान हैं। भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, सड़क मरम्मत व पानी के छिड़काव सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा 6 मार्च को सौंपे गए ज्ञापन के बाद अगले दिन जटराज में नायब तहसीलदार ने बैठक आयोजित की। बैठक में 8 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा हुई। आश्वस्त किया गया था कि उच्च अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा, जिस पर 9 मार्च को होने वाले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को स्थगित किया गया था। इसके बाद भी समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर 14 मार्च से सर्वमंगला चौक पर एकदिवसीय भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।