October 5, 2024

वाटर एटीएम खराब, प्यास से बेहाल हो रहे नया बस स्टैंड के यात्री

0 प्याऊ की भी नहीं शुरू हुई है सुविधा
कोरबा।
शहर में लगे कई वाटर एटीएम खराब पड़े हैं। निगम के सार्वजनिक स्थानों में लगाए गए वाटर एटीएम से पानी नहीं निकल रहा है। एटीएम के नल की टोटियां भी गायब है। यही हाल ट्रांसपोर्ट नगर के नए बस स्टैंड में लगे एटीएम वाटर का है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं।
गर्मी की दस्तक से यात्रियों में पानी की मांग बढ़ गई है। बस स्टैंड में एक प्याऊ की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में बस स्टैंड में लगे वाटर एटीएम भी बंद पड़े हैं, जिससे यात्रियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पानी की तलाश में भटकते यात्रियों को या तो पास के होटल या फिर बॉटल खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा गर्मी शुरू होने के बाद भी वाटर एटीएम सुधार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। खासकर महिलाओं और बच्चों को परेशानी अधिक हो रही है। गर्मी में वैसे तो नगर निगम की ओर से प्याऊ की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार मार्च के एक पखवाड़े बाद भी प्याऊ की शुरुआत नहीं हुई है।

Spread the word