December 23, 2024

अटल यूनिवर्सिटी ने जारी की मुख्य परीक्षा की समय सारिणी..देखें

कोरोना वायरस के चलते कालेजों के मुख्य एग्जाम अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने आज स्नातक प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक तथा स्नातक अंतिम कक्षा के नियमित / स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक तथा स्नातकोत्तर पूर्व / अंतिम कक्षा के स्वाध्यायी एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के परीक्षाओं का आयोजन के सम्बन्ध में परीक्षा समय सारिणी जारी कर दिया है , जिसे आप नीचे दिए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है। 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार परीक्षा दिनांक 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगी। आप चाहे तो परीक्षा सम्बंधित सम्पूर्ण निर्देशों को महाविद्यालय के विभागीय वेबसाइट – www.bilaspuruniversity.ac.in पर जाकर अथवा इसी पोस्ट में दिए गए जानकारी/ लिंक के माध्यम से आसानी से देख सकते है। 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी समय सारिणी यहाँ डाउनलोड करें। 

Spread the word