December 23, 2024

भाकपा राज्य परिषद की क्षेत्रीय कमेटी की चांपा में हुई बैठक

0 प्रदेश की कुछ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर हुई चर्चा
कोरबा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छत्तीसगढ राज्य परिषद की मैदानी क्षेत्र की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक जिला चांपा में पार्टी कार्यालय में हई। अध्यक्षता का. सोम गोस्वामी ने की। इफ्टा के साथी का. निसार अली ने जनगीत दमादम मस्त कलंदर गाकर बैठक की शुरुआत की। बैठक में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग व सरगुजा संभाग के पार्टी ईकाइयों के जिला सचिव, राज्य परिषद सदस्य व सक्रिय वरिष्ठ साथियों व सहयोगियों की उपस्थिति रही।
कोरबा जिले के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कोरबा की जन समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। बैठक में पार्टी सदस्यता-नवीनीकरण 25 मार्च तक पूर्ण कर राज्य को अनिवार्य रूप से भेजने का निर्णय लिया गया। वर्तमान लोकसभा चुनाव व पार्टी, संगठन विस्तार विषय पर जिलेवार सांगठनिक कार्य दायित्व का आंकलन किया गया। बस्तर लोकसभा लड़ने का समर्थन कर मैदानी क्षेत्र की अन्य लोकसभा सीट लड़ने पर गंभीरतापूर्वक चर्चा कर प्रस्ताव राज्य परिषद को देकर चुनाव लड़ने की अनुमति मांगे हैं। इसके अलावा जांजगीर, कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर लोकसभा सीट लड़ने पर चर्चा हुई।
बैठक में बिलासपुर से अधिवक्ता लखन सिंह, दुर्ग-भिलाई से बिनोद कुमार सोनी, रायपुर से डॉ. सोम गोस्वामी, निसार अली, कोरबा से पवन कुमार वर्मा, वरिष्ठ कामरेड राम मूर्ति दुबे, सक्ती से अनिल शर्मा, रायगढ से देवेन्द्र श्रीवास्तव, अकलतरा से चंद्र प्रकाश लावनिया, सरगुजा से अधिवक्ता अनिल द्विवेदी, शीतल खलखो एवं छह अन्य साथी, चाम्पा जांजगीर से वरिष्ठ संतूदास महंत, मुकेश वोहरा, सत्य नारायण कमलेश, केराराम मन्नेवार, बसंत कुमार साहू, देवेन्द्र खांडेकर, बिहारी लाल कर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word