January 12, 2025

होली का पर्व शांति व सौहार्द, भाईचारे के साथ मनाएं, सदस्यों ने सहयोग का दिया भरोसा

0 हरदीबाजार थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
गुरुवार की शाम हरदीबाजार थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीएसपी दर्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे की अध्यक्षता में होली पर्व व रमजान एवं लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता के संबंध में शांति समिति की बैठक ली गई।
तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैंकरा ने सभी व्यापारियों से मुखौटा, नुकसान दायक रंग-गुलाल नहीं बेचने की बात कही, वहीं डीजे संचालकों को अधिक तेज आवाज में डीजे न बजाने की हिदायत दी गई। होली पर्व के दौरान नागरिक अपना मकान सूना छोड़कर अपने गांव-शहर जाने पर मकान में बहुमूल्य आभूषण, सोना, चांदी, पैसा अन्य संपत्ति सूने मकान में छोड़ कर न जाएं।
थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर सख्त कार्रवाई करने करने की बात कही। उन्होंने कहा कि होली पर्व शांति और सौहार्द, भाईचारे के साथ खेलें। जबरदस्ती किसी को रंग-गुलाल न लगाने जिससे विवाद हो। होली जलाने की रात और होली के दिन पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी सर्च करती रहेगी। बैठक में उपस्थितों को थाने का मोबाइल नंबर दिया गया। बैठक में सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह, चुलेश्वर राठौर, रामशरण कंवर, रमेश अहिर, बाबूराम राठौर, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, निलेंद्र राठौर, निशू राज, छोटेलाल पटेल, डॉ. गणेश प्रभुवा, मन्नू सांई राठौर, राजेश राठौर, ओमकार सिंह नेटी, हबीब खान, फिरोज खान, होरी सिंह, बरन सिंह, सीताराम साहू, पप्पू राठौर, दिलीप राठौर, रफीक मेमन, अरुण राठौर, ओम सिंह कंवर, केसरी सिंह सहित क्षेत्र के कोटवार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शांतिपूर्वक होली मनाने व सहयोग करने का भरोसा दिया।

Spread the word