January 12, 2025

चोरी के मामले में तीन आरोपी पकड़े गए, सोने-चांदी के जेवर व नकदी बरामद

कोरबा। पुलिस ने चोरी के तीन मामलों को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीपका में एक तथा बांकी मोंगरा में हुए दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में उत्तम पठारी उर्फ रफ्तार पिता अमरनाथ पठारी (25) साकिन मोंगरा बस्ती, धीरज झा पिता त्रिभुवन झा (25) निवासी पानी टंकी के पास थाना बांकीमोंगरा और अनिकेत कुमार कंवर उम्र अंशु पिता भरत सिंह कंवर (20) साकिन जुनाडीह दुर्गा पंडाल के पास विजयनगर थाना दीपका को गिरफ्तार किया है। मामले में ओमप्रकाश उर्फ सोनु उर्फ लेपटाप निवासी बांकीमोंगरा फरार है।
दीपका थाना में प्रार्थिया पूर्णिमा महंत के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों द्वारा घर मे रखे सोने, चांदी के जेवर एवं नकदी रकम को चोरी कर ले गए हैं। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए चोरों की पतासाजी शुरू की। पतासाजी के दौरान प्रार्थिया के संदेह पर अनिकेत कुमार कंवर उर्फ अंशु को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिस पर उसने पहले अपना अपराध को छुपाने की कोशिश किया, बाद पुलिस के द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने गांव में घूमते समय सूने मकान और दरवाजे में ताला लगा देखकर अपने साथी उत्तम पठारी निवासी मोगरा बस्ती को बताया जो रात्रि में अपने दोस्त धीरज झा एवं ओम प्रकाश उर्फ सोनु उर्फ लेपटाप के साथ मोटर साइकिल से विजयनगर आये और प्रार्थी के घर के गैंती से घर का ताला तोड़कर सोने चांदी एवं नकदी रकम को चोरी कर ले गए। पुलिस के द्वारा आरोपी अनिकेत उर्फ अंशु के निशानदेही पर बांकीमोंगरा निवासी उत्तम पठारी एवं धीरज झा को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बांकी थाना अंतर्गत ग्राम नागिनभाठा एवं जवाली के सूने मकानों में भी चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी एवं नकदी को बरामद किया गया है।

Spread the word