January 13, 2025

युवा स्वयंसेवक चला रहे मिशन लाइफ कार्यक्रम

0 स्कूल, कॉलेज, ग्राम स्तर पर कर रहे जागरूक
कोरबा।
नेहरू युवा केंद्र संगठन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में जिले में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी के संरक्षण और मार्गदर्शन से स्कूल और कॉलेज में मिशन लाइफ व ओडीएफ+ कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल और कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार वितरित करते हुए सभी को जागरूक किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंझरा में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधान पाठक सर्वेश कुमार सोनी, शिक्षिका संध्या रानी ठाकुर, गंगा कुमारी व योगराज बरेठ, देव प्रकाश का विशेष योगदान रहा। स्व-सहायता महिला समूह व ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर ओडीएफ व ओडीएफ+ की पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन और जल संरक्षण और मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बताया जा रहा है। मिशन लाइफ में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व रहने की सलाह दी जा रही है। कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक यूपनारायण यादव के नेतृत्व में हुआ। इसमें भूपेंद्र, विक्रम, आकाश, देव प्रकाश, राहुल का विशेष योगदान रहा।

Spread the word