November 21, 2024

स्नूकर गेम पर लगा रहे थे जीत-हार का दांव, 4 पर कार्रवाई

कोरबा। पुलिस ने स्नूकर गेम में हार-जीत का दांव लगा रहे चार लोगों को पकड़ा है। उनसे 2 लकड़ी का बना हुआ स्नूकर क्यू स्टीक, 21 विभिन्न रंगो का स्नूकर बॉल और नकदी 750 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने अनुराग सुखदेव सिंह पिता सत्य सिंह ढिल्लो (24) रानी रोड सिंधी कॉलोनी, रोमेश विसवास पिता तरूण विश्वास (29) बेलाकछार बालको, कार्तिक चावलानी पिता अनिल चावलानी (24) एस.एस. ग्रीन कॉलोनी डीडीएम रोड और आशीष जांगड़े पिता तीस्थ जांगड़े (18) रामनगर दुर्गा पंडाल के पास चौकी मानिकपुर को पकड़ा है।
जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के अवैध शराब, गांजा एवं जुआ, सट्टा पर कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुआ। पुलिस टीम ने पहले भी सट्टा के तीन प्रकरणों में सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई की है। उनके निशानदेही पर साइबर सेल एवं थाना सिविल लाइन रामपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि आयुष शर्मा का क्यू स्टीक दुकान टीपी नगर में है। जहां कुछ व्यक्ति रुपये-पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। यहां पुलिस ने दबिश देकर चारों को दबोच लिया। आरोपियों ने जुआ सट्टा खेलना स्वीकार किया। उन पर विधिवत कार्रवाई की गई है।

Spread the word