December 23, 2024

आदर्श नगर कुसमुंडा में धूमधाम से मनाई गई होली

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
आदर्श नगर सहित कुसमुंडा क्षेत्र में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छिटफुट घटनाओं को छोड़ होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने से कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा व उनकी टीम ने भी राहत की सांस ली है।
जिले में भी होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। लोग एक-दूसरे पर रंगों की बौछार की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाए। बुजुर्गों ने होली के गीत के साथ माहौल को रंगीन बनाया, तो युवा वर्ग भी गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुए दिखे। वहीं वार्ड पार्षद शाहिद कुजूर ने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर अपने वार्ड में होली खेली और बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Spread the word