December 23, 2024

निशा को इंसाफ दिलाने करणी सेना उतरी मैदान में। दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

शुभांशु शुक्ला

बिलासपुर। निशा सिंह के मौत मामले श्री राजपूत करणी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपोलो प्रबंधन से निशा का इलाज कर रहे दोषी डॉक्टर असाटी पर कार्यवाही की मांग की है। करणी सेना ने 10 सितंबर तक कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया है।अगर 10 सितंबर तक कार्यवाही नही तो है तो ऐसी स्थिति में श्री राजपूत करणी सेना के द्वारा अपोलो अस्पताल का घेराव किया जाएगा।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि निशा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है जो निशा का इलाज कर रहे डॉक्टर असाटी की लापरवाही को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। श्री राजपूत करणी सेना निशा को न्याय दिलाकर रहेगी,करणी सेेना दोषी डॉक्टर जिसकी निगरानी में निशा का इलाज हो रहा था उस डॉक्टर असाटी को निलंबित कर उसपर हत्या का प्रकरण दर्ज करने अस्पताल प्रबंधन से सिफारिश की मांग करती है। प्रेसवार्ता में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष अलोक सिंह परिहार,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह,जिला अध्यक्ष आरती राजपूत एवम निशा सिंह के परिजन मौजूद रहे।इसके बाद करणी सेना के पदाधिकारी अपोलो प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने पहुँचे और अपोलो प्रबंधन को स्पष्ट रूप से चेताया कि अगर 10 सितंबर तक दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही नही होती है तो श्री राजपूत करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी अपोलो प्रबंधन होगी।

Spread the word