December 24, 2024

पुलिस की छापेमार कार्यवाही, हार-जीत का दांव लगातेे 5 जुआरी गिरफ्तार…

राहुल यादव/लोरमी

➡️ लोरमी पुलिस के द्वारा जुआरियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में जुआरियों के विरुद्ध छापेमार कार्यवाही की जा रही है

लोरमी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर गांधीडीह महामाया मंदिर के पास आम जगह में एक स्थान पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से करीब एक हजार पाच सौ बीस रुपये की नगदी, ताश की गड्डी व बोरा की फट्टी बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 511/20 धारा 13 जुआ एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपी सोनू पिता झुमुक लाल राजपूत सा.गांधीडीह,लखन लाल पिता तिजराम निषाद सा.गांधीडीह,महावीर पिता कमल सिंह राजपूत सा.महरपुर, आनंद सिंह रामाधार राजपूत सा.गांधीडीह,लेखराम पिता लखनलाल निषाद सा.सेमरिया को गिरफ्तार किया गया। जुर्म जमानती होने से मुचलका पर रिहा किया गया है इस छापेमार कार्यवाही में थाना प्रभारी केसर पराग,उप निरी आलोक सुबोध आर. अनिल मरावी, गौरव यादव,हेमसिंह,यशवंत डाहिरे,धर्मेन्द्र सिंह रोशन पहाड़ी,अजय शिवहरे,मुन्ना सिंह की अहम भुमिका रही।

Spread the word