January 11, 2025

केंद्र सरकार ने लोगों की रोजी-रोजगार छीनने का काम किया : ज्योत्सना महंत

0 कांग्रेस ही दे सकती है भरोसे की सरकार
कोरबा।
कोरबा सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने आज कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुंदेली, जवाली, रंजना, बरतराई व बिछियापारा का सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पर आम जनता आज भी भरोसा करती है और यह भरोसे की सरकार देती आई है। जनता को लोक-लुभावने वादों और घोषणाओं में उलझा कर उनके विकास की बजाय चंद लोगों का विकास करने की सोच रखने वाली भाजपा ने उद्योगपतियों के विकास को नया आयाम दिया है। केंद्र में 10 वर्षों से भाजपा की सरकार है और छत्तीसगढ़ में 15 साल से भाजपा की सरकार रही, लेकिन कितना और किसका विकास हुआ यह जनता जानती है।
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों के रोजी, रोजगार के अवसर छीनने का काम किया है। आज किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता और पीने के पानी की समस्या इस गर्मी में सामने आती है। बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार के साधन नहीं हैं जिससे भावी पीढ़ी के समक्ष उत्पन्न होने वाली दिक्कतें अभी से नजर आने लगी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों के ग्राम रंजना पहुंचीं सांसद ने कहा कि इस गांव को आदर्श के रूप में विकसित किया जाना है, किंतु इसकी अनदेखी होती रही। कांग्रेस की सरकार ने यहां विकास के कार्य कराए हैं।

सांसद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गांव-गरीब और किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिये चिंता करती आई है। हमने तय किया है कि केंद्र में सरकार बनते ही गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 8333 रुपये भेजने पर काम होगा। युवाओं को युवा रौशनी योजना के जरिए रोजगार से जोड़ने की गारंटी हम देंगे। सांसद ने विकास के लिये कांग्रेस की सरकार केंद्र व कोरबा लोकसभा में प्रचंड मतों से चुनने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान गांव-गांव पहुंचने पर सांसद का आत्मीय स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा, उषा तिवारी सहित स्थानीय कांग्रेसकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word