January 11, 2025

बाइक सवार दंपती हुए हादसे का शिकार, पत्नी की मौत

0 गंभीर हालत में पति लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग
कोरबा।
जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही मामले में दीपका क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरकी निवासी वीर सिंह (55) अपनी पत्नी अकेली बाई सिरोठिया (50) के साथ बाइक पर सवार होकर सिरकी मोड से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि पीछे बैठी अकेली बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल वीर सिंह को आनन-फानन में गेवरा एनसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि दंपती परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सिरकी गए हुए थे। रात लगभग 12.30 बजे वे वापस घर लौट रहे थे। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में विवेचना की कर रही है।

Spread the word