January 11, 2025

निषाद केवट महिला समिति ने मनाया महिला दिवस व होली मिलन समारोह

कोरबा। जिला निषाद केवट समाज महिला समिति कोरबा ने बीते दिनों महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह बुधवारी केवट भवन में केबिनेट मंत्री लखन देवांगन की पुत्रवधु सुमन देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष पूनम कैवर्त की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर निषाद केवट समाज की महिलाओं ने समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंजीनियर, वकील स्टाफ नर्स आदि का सम्मान किया गया। साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमृता निषाद, लता कैवर्त, प्रेरणा कैवर्त, तुलसी केवट, ममता कटकवार, मीना कैवर्त, गंगा कैवर्त, चैन कैवर्त, पार्वती कैवर्त, मंजूला कैवर्त, सीता कैवर्त, गंगा कैवर्त, संतोषी कैवर्त, शारदा केवट सहित अन्य महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन में जिला पदाधिकारी रजनीश निषाद, सेवक राम कैवर्त, लक्ष्मण कैवर्त, कृपा शंकर कैवर्त, चैत राम कैवर्त, सुख राम कैवर्त, प्रहलाद कैवर्त, बलराम कैवर्त, प्रकाश कैवर्त, संजय कैवर्त आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

Spread the word