January 11, 2025

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ के द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए रविवार को नाम वापसी की प्रक्रिया थी, लेकिन नामांकन भरने वाले किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापसी नहीं ली। अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद अब नामांकन दाखिल करने के वाले उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी। संघ के अहम पद अध्यक्ष व सचिव के लिए मैदान में 4-4 उम्मीदवार होने से मुकाबला चारकोणीय हो गया है।
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव भी हाई प्रोफाइल हो गया है। जिस तरह से लोकसभा व विधानसभा में लोक लुभावने वादे किए जाते हैं, वैसा ही कुछ जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में भी चल रहा है। अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी के घोषणा पत्र सामने आने के बाद दूसरे प्रत्याशी भी अपने-अपने घोषणा पत्र बनाने की तैयारी में जुटे हैं, जिससे सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान के लिए मना सकें। नामांकन के साथ ही चुनावी मैदान से पीछे नहीं हटने का मन बना चुके उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार अभियान भी तेज कर दिया है। रविवार 7 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवार शहरी क्षेत्र में निवासरत अधिवक्ता सदस्यों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सदस्यों को साधने में ज्यादा जोर दे रहे हैं। वजह ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर सदस्य न्यायालय में प्रैक्टिस करने नहीं पहुंचते या फिर विकासखंड मुख्यालय के न्यायालयों में प्रैक्टिस करते हैं। ऐसे में चुनाव के लिए कम दिन बचे होने पर अंतिम दिनों में उनके पास पहुंचना और मिलना आसान नहीं रहेगा, इसलिए पहली प्राथमिकता दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत सदस्यों को देते हुए उम्मीदवार उनके पास पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में निवासरत ज्यादातर सदस्य जिला मुख्यालय के न्यायालय में पहुंचते हैं, जिनसे उम्मीदवार आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word