January 11, 2025

कनकी में जोर-शोर से चल रही चैत्र नवरात्र की तैयारी

0 मंदिर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन का कार्य जारी
कोरबा।
कनकेश्वरधाम कनकी में चैत्र नवरात्र की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कनकेश्वरी महामाया मंदिर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। मंदिर के प्रधान पुजारी पुरुषोत्तम प्रसाद ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व का आयोजन 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगा। यहां स्थित मां महामाया के दरबार को नवरात्र पूजा के लिए सजाया जा रहा है। 9 अप्रैल से मां का दरबार भक्तों के लिए सुबह से देर रात तक खुला रहेगा। इस बार चैत्र नवरात्र के मौके पर कनकेश्वरी महामाया मंदिर में हजारों ज्योति कलश जगमगाएंगे। महामाया देवी के दर्शन के लिए पड़ोसी जिले सहित अन्य प्रदेश के भक्त देवी की उपासना करने पहुंचते हैं एवं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराते हैं। यह मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र है।
शक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र के नौ दिन तक माता की भक्ति में भक्त लीन रहेंगे। कनकेश्वरधाम में विराजी मां महामाया की महिमा बड़ी निराली है। दुर्गा सप्तशती के साथ ही देवी पुराण में महामाया के बारे में जो कुछ लिखा है, ठीक उन्हीं रूपों के दर्शन कनकेश्वरधाम में विराजी महामाया के रूप में होती है। महामाया मंदिर में शक्ति के तीनों रूप दिखाई देते हैं। कनकेश्वरधाम को धार्मिक आस्था की नगरी के रूप में भी जाना जाता है। कनकेश्वरी महामाया मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये जाएंगे। मंदिर में तेल ज्योति कलश, घृत ज्योति एवं जवारा कलश ज्योति प्रज्ज्वलित किया जावेगा। वहीं नवरात्र पर्व पर प्रतिदिन जसगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा। मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर के प्रधान पुजारी पुरुषोत्तम प्रसाद के पास सहयोग राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word