January 11, 2025

कोयलांचल में बड़ी संख्या में पक्षियों ने बनाया बसेरा

कोरबा। दीपका के प्रगति नगर में सूर्योदय और शाम ढलते ही बड़ी संख्या में पक्षियों की चहचहाहट सुनी और देखी जाती है। हजारों पक्षी शाम को आते हैं और अल सुबह सूर्य उगते ही फिर उड़ जाते हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। पक्षियों ने यहां अपना बसेरा बना लिया है। बसेरे में पक्षी सुरक्षित रूप से सो सकते हैं और आराम कर सकते हैं। पक्षियों के लिए यह जगह सुरक्षित और अनुकूल है।
प्रगति नगर के सेंट थॉमस स्कूल और सांस्कृतिक भवन के आसपास एसईसीएल ने बड़ी संख्या में प्लांटेशन कराया है, जहां पक्षियों ने अपना बसेरा बनाया है। यह इलाका आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कॉलोनी से रोज सुबह शाम इस नजारे को देखने लोग टहलने जाते हैं। पक्षियों का बसेरा तड़के सुबह और शाम ढलते समय देखने को मिलता है। ऐसा नजारा देख लोगों को आनंद की अनुभूति होती है।

Spread the word