January 11, 2025

स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ग्रामीण मतदाताओं को किया जागरूक

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम केसला और ढेलवाडीह के स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने-अपने ग्राम में पैदल भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। समूह की महिलाओं ने मतदान दिवस 7 मई को मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। उन्होंने मतदान का महत्व बताते हुए लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान करने की अपील की।

Spread the word