January 11, 2025

भारी वाहन को ऐश डाइक से प्रतिबंधित करने एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शहर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने बालको ऐश डाइक से 14-16 चक्का वाहन पर प्रतिबंध को लेकर कलेक्टर से मांग की है।
दीपक ने कहा कि पूर्व में लौ लाइन माइंस को बंद कर दिया गया था, क्योंकि डाइक के चारों तरफ घनी बस्ती बसी हुई है। इससे डाइक के फूटने की संभवाना बनी हुई थी, लेकिन आपसी समझौता होने पर सिर्फ 12 चक्का वाहन को ही अनुमति दी गई थी। कुछ समय पश्चात फिर से 14-16 चक्का ट्रकों को चलाया जा रहा है, जो समझौतो के खिलाफ है। दीपक ने कहा कि यदि प्रशासन इस पर उचित कार्रवाई नहीं करेगा तो निकट भविष्य में गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। भयंकर जान माल का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारी उचित मांग पर कार्रवाई नहीं होगी तो एनएसयूआई जन मानस के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाकर पुरजोर विरोध करेगी, जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन व बालको प्रबंधन की होगी।

Spread the word