January 11, 2025

सृष्टि महिला समिति ने खदान क्षेत्रों में किया प्याऊ का शुभारंभ

कोरबा। आगामी दिनों में बढ़ती धूप गर्मी को ध्यान में रखते हुए एसईसीएल कोरबा एरिया के विभिन्न खदान क्षेत्रों में प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। मानिकपुर, कोरबा, रजगामार, सराईपाली में दो-दो स्थान पर प्याऊ खोले गए हैं। सृष्टि महिला समिति अध्यक्ष श्वेता पंड्या ने प्याऊ का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना जीवन के सबसे बड़े पुण्य के रूप में जाना जाता है। ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव है कि मार्च और अप्रैल में भी तापमान सामान्य से ज्यादा हो रहा है। ऐसे समय में घर से बाहर भी शुद्ध शीतल पेयजल की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोरबा एसईसीएल जीएम आफिस चौराहे पर व मुड़ापार बाजार के पास प्याऊ लगाया गया है।
दीप्ति प्रधान ने कहा कि मानिकपुर में सब्जी बाजार के चौराहे पर तथा मानिकपुर के एटीएम के पास बाजार में दूर-दराज के गांवों से लोग आते हैं। इसी तरह एसबीआई एटीएम में भी लोगों का दूर-दूर से आना लगा रहता है। गर्मी में उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाने एक छोटा सा प्रयास है प्याऊ की स्थापना। शुभारंभ पर गुड़ चना, आमपना व जलजीरा भी राहगीरों और बाजार में आये लोगों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मंडल की कोरबा इकाई, सृष्टि महिला समिति की सभी सदस्य उपस्थित थीं।

Spread the word