January 11, 2025

सोने के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जिन घरों में शादियां वहां बढ़ी टेंशन

कोरबा। सोने ने अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रति 10 ग्राम 73 हजार रुपये के पार दाम पहुंच चुकी है। 60 दिन में ही 15 हजार प्रति 10 ग्राम सोने में उछाल देखने को मिला। साथ ही चांदी के भाव में भी कुछ ऐसा ही उछाल देखने को मिला। 10 हजार प्रति किलो दाम बढ़ गए। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी शादी वालों घरों में बढ़ गई है। उनको जेवर लेने पर ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं।
सोना-चांदी के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गया है। शादी सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ गई है। इससे निवेशक खुश हैं, पर जिन घरों में मांगलिक कार्य आने वाले हैं उनके लिए बढ़ते दाम झटका दे रहा है। शादियों में सोने-चांदी के जेवर ज्यादा खरीदे जाते हैं। 60 दिनों में ही सोना के दामों में 10 हजार रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी में 10 हजार रुपये प्रति किलो का उछाल आ गया है। 7 मार्च को सराफा बाजार में सोना 58 हजार 854 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो एक माह में बढ़कर 73 हजार 300 रुपये पहुंच गया। इसी प्रकार 69100 वाली चांदी वर्तमान में 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसके चलते बाजार में खरीदारी पर असर दिखाई दे रहा है। व्यापारियों की मानें तो अभी दोनों मूल्यवान धातुओं के दाम में कमी की संभावना कम नजर आ रही है। सोना व चांदी दोनों की कीमत पिछले दो माह से लगातार बढ़ रहे है।
सराफा कारोबारियों के अनुसार बाजार के जानकार तो जिस प्रकार से सोने व चांदी के भाव ने रफ्तार पकड़ रखी है उस मान से आने वाले दिनों में जिन लोगों ने निवेश के नाम पर सोना व चांदी खरीद रखी है वह बाजार में आएगी। वर्तमान में आचार संहिता के चलते सोने-चांदी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। फिलहाल मंदी के आसार नहीं है। सराफा कारोबारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की लेवाली व सेंट डॉलर की तेजी के कारण फिलहाल भाव में कमी की कम संभावना है। ब्याजदर की मुद्रा स्फीति अधिक चल रही है। अमेरिका की फेड बैंक से ब्याजदर में बढ़ोतरी की संभावना भी कम दिखाई दे रही है। यही वजह है कि सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

Spread the word