January 10, 2025

एक हजार वसूल कर थमा दिए 20 रुपये के नोट, पुलिस से शिकायत

कोरबा। चमत्कार के नाम पर 20 रुपये के नोट को एक हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें 20 रुपये देकर कई गुना पैसे बढ़ने के नाम पर ठगी की है। जब लोगों ने पैसे नहीं बढ़ने का कारण पूछा तो उनके साथ गाली-गलौज कर भगा दिया।
मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पीड़ितों ने बताया कि 20 रुपये के नोट को चमत्कारी बताकर कई लोगों से प्रति व्यक्ति एक-एक हजार वसूल लिया। उक्त व्यक्ति ने कहा कि इसे तिजोरी में रखो पैसे कई गुना बढ़ जाएंगे। जब इस नोट का कोई चमत्कार नहीं दिखा तब लोगों ने उससे मुलाकात की तो उसने गाली-गलौज की। पीड़ित ने बताया कि वह जब उसके संपर्क में आया तो उसके बाद उसने एक 20 का नोट दिया और उसने कहा कि इस नोट को सुरक्षित घर में रख देना। इसके बाद घर में आशीष आएगा और उसके झांसे में आकर 20 के नोट को 1000 में लेकर घर पर रखी हुई थी। काफी समय बीत जाने के बाद जब लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई है तब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। दूसरी शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने उक्त व्यक्ति से जाकर कहा कि इस नोट पर कोई आशीष नहीं है तब उसने उसे काफी बुरा भला कहा और उसे उसके पास आने से मना कर दिया गया। महिला ने बताया कि ऐसे कई लोगों को 20 के नोट को उसने लोगों को 1 हजार रुपये में बेचा है। वह अब इस मामले में कार्रवाई चाहती हैं।

Spread the word