January 8, 2025

कुसमुंडा के नीलगिरी जंगल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
कुसमुंडा के दो मंजिला बी टाइप कॉलोनी के पीछे स्थित नीलगिरी जंगल में मंगलवार को किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग फैलने लगी। इसकी शिकायत राहगीरों ने एसईसीएल के दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

अग्निशमन विभाग के कर्मियों का कहना था कि आग ज्यादा नहीं फैली थी। यदि आग चारों ओर फैल जाती तो उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल होता। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इससे कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली है।

Spread the word