December 25, 2024

मंत्री के जन्मदिवस पर प्राथमिक शाला सराईसिंगार में नेवता भोज कार्यक्रम

0 भाजयुमो जिला मंत्री पंकज धुरवा के नेतृत्व में बच्चों को कराया गया भोज
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के जन्मदिवस के पावन अवसर पर भाजयुमो जिला मंत्री पंकज धुरवा के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्राथमिक शाला सराईसिंगार में नेवता भोज का कार्यक्रम किया। बच्चों को नेवता भोज के तहत चॉकलेट, खीर, पूड़ी, लड्डू, केला एवं भोजन खिला कर मंत्री लखन का जन्मदिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष विनायक चंद्राकर, आईटी सेल कटघोरा विधानसभा प्रभारी बजरंग यादव, भाजयुमो मंडल महामंत्री नरेंद्र अहीर, अमरनाथ कौशिक, विधायक प्रतिनिधि व्यास राठौर, प्रधान पाठक राजकुमार निर्मलकर, शिक्षिका वसुंधरा कुर्रे, मंडल मंत्री निखिल राठौर, युवा नेता धनंजय बिट्टू धुरवा, परमेश्वर निर्मलकर, फिरतू यादव, बबलू मरकाम, राहुल कशयप, निलेश निर्मलकर, मोनटा निर्मलकर, अनुराग धुरवा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

Spread the word