April 11, 2025

कटघोरा में चलती बोलेरो में लगी भीषण आग, जलकर खाक

0 बाल-बाल बचे वाहन में सवार लोग
कोरबा।
जिले के कटघोरा में एक चलती बोलेरो में आग लग गई। घटना कटघोरा जेजरा के पास की है, जहां शुक्रवार की सुबह 8.30 एक बोलेरो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि बोलेरो पर सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सभी वाहन से सुरक्षित निकलने में सफल रहे।
बोलेरो के अंदर बैठे लोगों ने सूझबूझ से किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकलने में सफलता हासिल की। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी है। बोलेरो गाड़ी क्रमांक सीजी 12 एयू 6204 जो कि अंबिकापुर से कोरबा आ रही थी। जो डीबी प्रोजेक्ट की गाड़ी थी। घटना के दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा।

Spread the word