December 23, 2024

एनटीपीसी केवी में प्रेरणा उत्सव का भव्य आयोजन

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनटीपीसी में प्रेरणा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनकी विभिन्न योग्यताओं को उभारने का प्रयास किया गया। प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत निबंध कहानी लेखन, कविता, गीत, ड्राइंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विषयों के साथ सामग्री की प्रासंगिकता, रचनात्मक अभिव्यक्ति आदि के अनुसार निर्णायकों द्वारा निर्णय किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों को समझने की क्षमता का आंकलन भी किया गया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक आरके देवांगन ने प्रेरणा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

Spread the word